कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जल रहे जंगल, धधक रही आग
-29 अप्रैल तक कुल 653 आग की घटनाएं, अब तक सैकड़ों हेक्टेयर वन जलकर राख
-सेना और एनडीआरएफ मिलकर जंगलों की आग पर नियंत्रण पाने की कर रहे कोशिश
देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में इन दिनों से लगी आग लगातार बढ़ रही है। अपने सुरम्य परिदृश्य और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध पहाड़ी राज्य में एक ऐसी आपदा आ रही है, जिसने पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने के साथ कई वनस्पतियों और जीवों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। इस वर्ष भी गर्मी बढ़ाने के साथ जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालात इस कदर भयावह हैं कि अब भारतीय सेना और एनडीआरएफ मिलकर जंगलों की आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।
एयर फोर्स के विमान भीमताल लेख से बांबी बकेट में पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है। जंगल की आग से अब तक पहाड़ों के सैकड़ों हेक्टेयर वन जलकर राख हो गई है। इतना ही नहीं, हाल ही में नैनीताल इलाके में लगी जंगलों की आज हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई थी, तब उसे काबू करने के लिए सेना को बुलाना पड़ा था। रुद्रप्रयाग में जंगल में आग लगाने की कोशिश करते हुए अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वनाग्नि की घटनाओं पर चिंता जताई है और कहा है कि इन पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा। इस संबंध में सेना की सहायता ली जा रही है।
28 अप्रैल को नासा के जरिए सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में उत्तराखंड में लगी जंगल की आग की भयावता दिखाई दे रही है। अगर मार्च अप्रैल 2023 और 2024 में उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग के बीच तुलना करें तो 2024 में स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है।
आगजनी में 814.0975 हेक्टेयर वन प्रभावित, 1678636 रुपये आर्थिक क्षति
वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन उत्तराखंड के अपर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक नंबर 2023 से 29 अप्रैल 2024 तक कुल 653 आग की घटनाएं हुई हैं। गढ़वाल में 236 व कुमाऊं में 363 तो वन्यजीव में 54 घटनाएं हुई हैं। आगजनी में 814.0975 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं और 1678636 रुपये आर्थिक क्षति हुई है। दो लोग घायल भी हुए हैं।
जंगलों में आग लगने के कारण
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की समस्या खासतौर पर फरवरी से जून के महीनों के दौरान देखी जाती है, क्योंकि इस समय मौसम शुष्क और गर्म होता है। नैनीताल के जंगलों में आग लगने का प्रमुख कारण नमी की कमी है। जंगल में मौजूद सूखी पत्तियां और अन्य ज्वलनशील पदार्थ तेज गर्मी की वजह से आग पकड़ लेते हैं। कई बार स्थानीय लोगों और पर्यटकों की लापरवाही के कारण भी जंगलों में आग लग जाती है। दरअसल, स्थानीय लोग अच्छी गुणवत्ता वाली घास उगाने, पेड़ों की अवैध कटाई को छुपाने, अवैध शिकार आदि के लिए जंगलों में आग लगा देते हैं, जिसकी वजह से आग पूरे जंगल में फैल जाती है। इसके अलावा टूरिस्ट कई बार जलती हुई सिगरेट या दूसरे पदार्थ जंगल में फेंक देते हैं, जिसके कारण आग पूरे जंगल में फैल जाती है। प्राकृतिक कारणों से भी जंगलों में आग लग जाती है। सूखी पत्तियों के साथ बिजली के तारों के घर्षण से भी जंगल में आग लगती है, जैसे बिजली गिरती है। वहीं बदलते जलवायु के कारण मौसम गर्म और शुष्क हो रहा है, जिसकी वजह से जंगलों में आग देखने को मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।