उत्तराखंड: बढ़ते पारे के बीच सुलग रहे जंगल, अब तक 1156 वनाग्नि की घटनाएं, 1586.27 हेक्टेयर वन नष्ट

उत्तराखंड: बढ़ते पारे के बीच सुलग रहे जंगल, अब तक 1156 वनाग्नि की घटनाएं, 1586.27 हेक्टेयर वन नष्ट
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: बढ़ते पारे के बीच सुलग रहे जंगल, अब तक 1156 वनाग्नि की घटनाएं, 1586.27 हेक्टेयर वन नष्ट


देहरादून, 29 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में भले ही वनाग्नि की कोई बड़ी घटना ना हुई हो, लेकिन बढ़ते पारे के बीच लगातार जंगल सुलग रहे हैं। 24 घंटे के अंदर गढ़वाल मंडल में चार आग की घटनाएं हुईं हैं और 1.7 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। मई में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में मई के अंत तक राहत की उम्मीद नहीं है।

वन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक नवंबर 2023 से 29 मई 2024 तक कुल 1156 आग की घटनाएं हुई हैं। इसमें गढ़वाल मंडल में 475 व कुमाऊं मंडल में 585 तो वन्यजीव में 95 घटनाएं हुईं हैं और कुल 1586.27 हेक्टेयर वन जलकर नष्ट हो चुके हैं। वहीं वनाग्नि की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हुए हैं। वनों में आग लगाने के मामले में वन अधिनियम के तहत 438 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि वनाग्नि प्रबंधन के कुल 450 बेस सेट, 284 मोबाइल सेट, 1478 हैंडसेट और 48 रिपीटर्स स्टेशन उपयोग में लाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story