अवैध खनन के लिए रुपये की मांग करना पड़ा भारी, वन क्षेत्राधिकारी और वन आरक्षी निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के लिए रुपये की मांग करना पड़ा भारी, वन क्षेत्राधिकारी और वन आरक्षी निलंबित


देहरादून, 20 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के लिए रुपये की मांग करना वन क्षेत्राधिकारी को भारी पड़ गया। प्रमुख वन संरक्षक ने प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी के साथ वन आरक्षी को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, वन दारोगा पर अनुशासनिक कार्यवाही के लिए प्रभागीय वनाधिकारी ने वन संरक्षक को पत्र लिखा है।

भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के अंतर्गत चौहडपुर रेंज में तैनात वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला की ओर से गत 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल ऑडियो-वीडियो में अवैध खनन के लिए अनुचित रूप से धनराशि लिए जाने पर मामला सामने आया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखंड ने संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी प्रकरण में वन आरक्षी सचिन कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के प्रभागीय वनाधिकारी ने वन दरोगा नरेंद्र गौड़ पर अनुशासनिक कार्यवाही के लिए प्रकरण वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून के संज्ञान में लाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story