वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण, लापरवाही पर हुई सही कार्यवाही : मनवीर चौहान

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण, लापरवाही पर हुई सही कार्यवाही : मनवीर चौहान
WhatsApp Channel Join Now
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण, लापरवाही पर हुई सही कार्यवाही : मनवीर चौहान


देहरादून, 09 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कमान संभालने के बाद वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हो गया है। लापरवाही में जितने अधिकारियों और कर्मियों पर कार्यवाही हुई है, वह पूरी तरह से जांच के बाद की गयी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक जारी बयान में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वनाग्नि रोकने के लिए अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की गयी है और सचिव भी जवाबदेह बनाये गये हैं। भविष्य में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी निर्णय भी लिए गए हैं जिसमें पिरूल प्रति किलो 50 रुपये और 5 करोड़ का कारपस फंड बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में वनाग्नि से 0.1 प्रतिशत वन प्रभावित हुए है और इस सम्बन्ध में गलत आंकड़ों के जरिये दुष्प्रचार भी किया जा रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से अपनी पूरी ताकत वनाग्नि नियंत्रण में झोंक दी गई। मुख्यमंत्री धामी की ओर से वनाग्नि नियंत्रण के सम्बन्ध में निरन्तर समीक्षा व मॉनिटरिंग बैठक की जा रही हैं।

मुख्य सचिव भी लगातार मॉनिटरिंग बैठकों के साथ स्थिति पर सीधी निगरानी रखी जा रही है। वन विभाग के फील्ड स्टाफ के साथ वनाग्नि मॉनिटरिंग के लिए लगातार बैठकें कर सभी डिवीजनों की जरूरतों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। मुख्यालय स्तर के वरिष्ठतम अधिकारियों को जिलों में फील्ड में उतारा गया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय वन पंचायतों,वनाग्नि प्रबन्धन समितियों,महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों की मदद से वनाग्नि नियंत्रण में सफलता मिली है। वनाग्नि नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामुदायिक संस्थाओं व फील्ड अधिकारियों को प्रोत्साहन,पुरस्कार व तत्काल बजट आंवटन से वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों को एक नई गति मिली। एनडीआरएफ, वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई 17 भी जुटे हैं। ऐसे मौके पर राजनीति के बजाय सामूहिक सहभागिता से कार्य करने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story