रेलवे परियोजना के निकट पहुंची जंगलों की आग

रेलवे परियोजना के निकट पहुंची जंगलों की आग
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे परियोजना के निकट पहुंची जंगलों की आग


-आग के धुएं और निर्माण कार्य से उठ रही धूल से लोग परेशान

नई टिहरी, 27 अप्रैल (हि.स.)। देवप्रयाग के जंगलों में लगी आग सौड़ गांव स्थित रेलवे परियोजना के निकट तक पहुंच गई। इससे यहां धुआं फैलने के साथ ही गर्मी में बढ़ोत्तरी हो गई है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सौड़ साइट के निकट फैले घने जंगल आग से धू धू कर जल उठे। आग के कारण परियोजना क्षेत्र में काफी दूर तक धुआं फैल गया। सौड़ गांव में देश की सबसे लम्बी 14.5 किमी की डबल ट्रैक की रेलवे सुरंग निर्माणाधीन है। यहां वर्तमान में छह सौ मजदूर और दो सौ तक अधिकारी और तकनीशियन कार्यरत हैं। सौड़ गांव निवासी विजयेंद्र टोडरिया के अनुसार सौड़ और जाखनी गांव के जंगलों की आग रेलवे परियोजना परिसर के निकट तक तो नहीं पहुंची मगर इससे परियोजना से उड़ रही धूल के साथ धुएं का काफी प्रदूषण फैल गया है। जिसे गांववासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। धूल के साथ जंगलों की आग का धुआं ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story