सेलखोला में जंगल में लगी आग

सेलखोला में जंगल में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
सेलखोला में जंगल में लगी आग


गोपेश्वर, 08 जून (हि.स.)। चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज के सेलखोला में जंगल में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

सेलखोला में कोठमी बेराधार जाने वाले पैदल रास्ता के पास बने टावर के पास जगल से शनिवार सुबह दस बजे अचानक धुआं उठते दिखाई दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि सेलखोला के जगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story