चीड़ पिरूल एकत्रीकरण के काम में जुटा वन महकमा, लक्ष्य निर्धारित

चीड़ पिरूल एकत्रीकरण के काम में जुटा वन महकमा, लक्ष्य निर्धारित
WhatsApp Channel Join Now
चीड़ पिरूल एकत्रीकरण के काम में जुटा वन महकमा, लक्ष्य निर्धारित


देहरादून, 26 जून (हि.स.)। वन महकमा मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चीड़ पिरूल एकत्रीकरण को मिशन मोड में क्रियान्वित के लिए काम में जुट गया है। रेंजवार पिरूल एकत्रीकरण लक्ष्य 5000 हेक्टेयर में पूर्ति के लिए न्यूनतम एक ब्रिकेट/पैलेट यूनिट स्थापित करने का निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश में कुशल वनाग्नि प्रबन्धन के लिए चीड़ पिरूल एकत्रीकरण को मिशन मोड में संचालित करने के लिए प्रत्येक चीड़ आच्छादित वन प्रभाग में लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा, चम्पावत, गढ़वाल, बागेश्वर, मसूरी, लैंसडौन, नैनीताल, सिविल अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, टौंस, पिथौरागढ़, अपर यमुना बड़कोट, नरेन्द्रनगर, हल्द्वानी, रुद्रप्रयाग, चकराता, बद्रीनाथ, रामनगर एवं सिविल सोयम कालसी वन प्रभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिरूल एकत्रीकरण को मिशन मोड में क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक चीड़ आच्छादित क्षेत्रीय रेंज में एक ब्रिकेट/पैलेट यूनिट की स्थापना सुनिश्चित की जाए, ताकि एकत्रित पिरूल का प्लांट में उपयोग होकर ब्रिकेट/पैलेट उत्पादित करने के साथ ही संबंधित उद्यमियों की ओर से उनका विक्रय किया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि इससे पिरूल के वन क्षेत्रों से हटने से वनाग्नि की घटनाओं में कमी आयेगी और स्थानीय संग्रहणकर्ताओं को आय अर्जित होगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

रेंजवार पिरूल एकत्रीकरण लक्ष्य 5000 हे. में उपरोक्त लक्ष्यों की पूर्ति के लिए न्यूनतम एक ब्रिकेट/पैलेट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी वन क्षेत्राधिकारियों से जिला स्तर पर उद्योग और ग्रामीण विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये उद्यमियों का चयन करने को कहा गया है। राज्य सरकार व वन विभाग से दी जाने वाली सुविधाओं और सहयोग के विषय में जागरूक करने के साथ ही इन यूनिटों की स्थापना सुनिश्चित करायेगें।

जारी निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रभागीय वनाधिकारी अपने प्रभाग के अंतर्गत ब्रिकेट/पैलेट यूनिटों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही 03 माह (सितम्बर 2024 तक) में पूर्ण करते हुए अनुपालन आख्या उपलब्ध करायेंगे। सम्बन्धित मुख्य वन संरक्षकों/वन संरक्षकों की ओर से वन क्षेत्राधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करना भी सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story