मैराथन दौड़ आयोजित कर मतदान के प्रति किया जागरूक
चंपावत, 04 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देशन में आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु आम मतदाताओं को मतदान हेतु विभिन्न स्तर से जागरूक किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत खेल विभाग चंपावत द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन पुलिस लाइन से गोरल चौड़ मैदान तक किया गया जिसमें पीआरडी एवं होम गार्ड विभाग की महिला सुरक्षा कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में चंपावत स्वीप टीम द्वारा सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी के द्वारा मतदान नारों का भी उदघोष किया गया एवं मतदान शपथ कराई गई।
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी बीसी पंत , जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी मोहन नगन्याल, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्वीप टीम से जीवन चंद्र कलौनी, डॉ. एम. पी. जोशी, शंकर पांडेय , विद्या सागर भट्ट, अनिल कुमार, सुभाष गहतोड़ी, भूपेश जोशी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।