दिवंगत खिलाड़ियों की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

दिवंगत खिलाड़ियों की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
दिवंगत खिलाड़ियों की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


नई टिहरी, 25 जनवरी (हि.स.)। पुरानी टिहरी शहर के दिवंगत खिलाड़ियों की स्मृति में जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में गुरुवार को बौराड़ी स्टेडियम में प्रथम राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता टिहरी कप 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरानी टिहरी के दिवंगत खिलाड़ियों शक्ति सिंह, गजेंद्र असवाल, बलबीर सिंह राणा, मानवेंद्र सिंह राणा, दिनेश नेगी, राकेश सेमवाल, इशरार अहमद, त्रिलोक सिंह राणा व गंभीर सिंह कठैत को याद करते हुए कहा कि इनकी स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता से युवाओं को सीख मिलेगी। जो उनके खेल जीवन के लिए अहम होगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन व पहला मैच देहरादून फुटबॉल अकेडमी व हल्द्वानी हॉस्टल के बीच खेला गया। जिसे देहरादून ने 3-0 से जीता।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story