ग्राम पंचायत खांकरा में 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण
गुप्तकाशी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसटीआई) द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत खांकरा में 14 से 23 अक्टूबर, 2024 तक 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को उद्यमिता और फास्ट फूड व्यवसाय के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और फास्ट फूड स्टॉल के माध्यम से उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।