केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारे छापे
-निरीक्षण के दौरान 5 प्रतिष्ठानों से लिए गए सैंपल, जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला,
रुद्रप्रयाग, 25 मई (हि.स.)। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। अचानक पड़े छापे से दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। टीम की ओर से मौके पर व्यापारियों से रेट लिस्ट भी चस्पा करवाए गए, जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को भी परेशानी ना हो।
दरअसल, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को लूटे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों महंगे दामों पर सामान बेचे जाने की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग के विभिन्न जगहों पर खोले गए ढाबों, रेस्टोरेंट, होटलों एवं चाय की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य प्रतिष्ठानों में बिक रहे भोजन, जलपान, चाय, मैगी तथा अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा एक्सपायरी की जांच की।
इस दौरान पांच प्रतिष्ठानों से लूज आटा, लूज बनिया पाउडर, लूज हल्दी पाउडर, कोल्ड ड्रिंग्स तथा पके खाद्य पदार्थ चावल के नमूने लेकर अधिकृत प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे गए। अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं को स्वच्छता, गुणवत्ता एवं अवसान तिथि का ध्यान रखने के साथ-साथ बेची जाने वाली वस्तुओं के रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग आधा दर्जन खाद्य कारोबारीकर्ताओं से मौके पर ही रेट लिस्ट चस्पा कराए गए। कुछ खाद्य कारोबारियों द्वारा मूल्यों में वृद्धि संबंधी भावनात्मक स्लोगन भी रेट लिस्ट के साथ में चस्पा पाए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वे स्वच्छता, गुणवत्ता एवं उचित रेट के साथ ही क्रय-विक्रय करें। इस दौरान उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।