बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण
गोपेश्वर, 09 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्गों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सघन निरीक्षण शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रभारी अभिहित अधिकारी अमिताभ जोशी ने बदरीनाथ राजमार्ग पर मायापुर में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो व्यापारियों को कालातीत खाद्य सामग्री को लेकर तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने के नोटिस दिए गए हैं।
अमिताभ जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर जनपद में सघन निरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। ऐसे में बीते दिनों मायापुर में एक होटल में कालातीत सामग्री रखने की सूचना पर गुरुवार को बाजार में सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल व्यवसायी की ओर से तीन दिन पूर्व कालातीत बिस्कुट होने की बात स्वीकार की, वहीं एक अन्य दुकान में बिस्कुट के 30 पैकेट बरामद हुए। जिस पर दोनों व्यवसायियों को तीन दिनों में लिखित स्पष्टीकरण देने के लिये नोटिस दिए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि तीन दिनों बाद व्यवसायियों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत न्याय निर्णायक अधिकारी और अपर जिलाधिकारी में वाद दायर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।