स्वीप की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस
-सीडीओ मनीष से आगामी दिसंबर तक का प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
नई टिहरी, 04 नवंबर (हि.स.)। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की सफल तैयारियों के तहत स्वीप के नोडल अधिकारी सीडीओ मनीष कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मतदान कार्मिक, दिव्यांग मतदाता, जिला चुनाव प्रबन्धन योजना व पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) को लेकर चर्चा की।
शनिवार को सीडीओ ने विकास भवन कार्यालय में निर्वाचन को नामित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। जिन्हें जेकर शासन स्तर से भी समीक्षा की जा रही है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसको प्राथमिकता से निर्वहन कर गंभीरता से लें। जनपद के लिए निर्धारित निर्वाचन मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान में सभी की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तीन चुनावी साक्षर ग्राम घोषित करने व दिव्यांग नोडल नामित करने के निर्देश दिए।
जन जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही मतदाता की सूची की शुद्धता जरूरी है। विगत विधान सभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर शतप्रतिशत मतदान के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करने, सभी एसडीएम को सुपरवाइजर, बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने, बीएलओ को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों के लिए बूथवाइज आगामी दिसंबर तक का प्लान बनाकर कार्य कर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों को मतदान को प्रेरित करने को कहा गया।
सीएओ को रबी कृषक महोत्सव के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैठकें, प्रवासी मतदाताओं से बातचीत, अधिक मतदान वाले वार्ड को पुरुस्कृत करना, स्वीप गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एडीईओ निर्वाचन एसएल शाह, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, एसटीओ नीलू वर्मा, डीएचओ आरएस वर्मा, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, एसीएमओ डा दीपा रूबाली, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीएसडब्लूओ केएस चौहान, एडीआईओ भजनी भंडारी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।