लोस चुनाव : उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम व पुलिसकर्मी हुए प्रशिक्षित

लोस चुनाव : उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम व पुलिसकर्मी हुए प्रशिक्षित
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम व पुलिसकर्मी हुए प्रशिक्षित


देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव समुचित ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार गठित उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी टीम के साथ तैनात पुलिस बल को मुख्य कोषाधिकारी नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चौधरी ने शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया। उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी टीम की ओर से की जाने वाली जांच के संबंध में विभिन्न पहलुओं की संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सलाहकार राजीव गुप्ता, भरत सिंह लेखाकार, दीपक भट्ट सहायक लेखाकार आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story