फूलों से गुलजार होने लगी फूलों की घाटी

WhatsApp Channel Join Now
फूलों से गुलजार होने लगी फूलों की घाटी


गोपेश्वर, 18 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी में इन दिनों फूल खिलने लगे हैं। इससे घाटी इन दिनों विभिन्न प्रजाति के फूलों से गुलजार हो गई है। यहां इस वर्ष अभी तक 6309 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया है। इससे इन दिनों घाटी में पर्यटकों की चहल-पहल बनी हुई है।

यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहरों में शामिल की गई फूलों की घाटी में प्रतिवर्ष तीन सौ से अधिक प्रजातियों के हिमालयी पुष्प खिलते हैं। यहां फूल जून के मध्य से अगस्त तक के मध्य तक खिलते हैं। ऐसे में इन दिनों फूलों की घाटी में विभिन्न प्रजाति के हिमालयी फूल खिल गये हैं।

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ वीवी मार्तोलिया ने बताया कि इस वर्ष एक जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी। इसके बाद से वर्तमान तक घाटी में 6,247 देशी और 62 विदेशी पर्यटकों ने घाटी के दीदार किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्यटकों की आमद को देखते हुए बीते वर्षों से अधिक संख्या में पर्यटकों के घाटी में पहुंचने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story