हर की पैड़ी पर ध्वजारोहण में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
हर की पैड़ी पर ध्वजारोहण में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के तत्वावधान में हर की पैड़ी पर 78वां स्वतंत्रता दिवस पर हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्वालुओं के बीच धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने अन्य पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन किया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई वर्षो तक संघर्ष तथा हजारों बलिदान के बाद मिली आजादी को संजो कर रखने की आवशयकता है।

महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 78वर्ष पहले मिली आजादी के बाद से देश ने काफी तरक्की की है। तरक्की को बनाये रखने और देश की मजबूती के लिए हर नागरिक को मिलकर कार्य करना होगा तभी हमारा भारत वर्ष समृद्ध एवं सशक्त होगा।

इस अवसर पर गंगा सभा के स्वागत मंत्री डा.सिद्वार्थ चक्रपाणि,स्वागत सचिव वीरेन्द्र कौशिक,समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक,गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पण्डित,अनुराग लिब्बारेड़ी, बाबुराम मिश्रा,अभय त्रिपाठी,निर्मल गोस्वामी,अनुराग सरदार,हिमांशु ख्याली के,शोभित खेड़ेवाले,मोहित गोस्वामी,नवीन मल ,सुधीर मिश्रा,अतुल मिश्रा,नीरज हेम्मन के,युवराज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पहुचे श्रद्वालुओं ने भारत माता के जयकारों से माहौल को पूरी तरह से देशभक्तिमय बना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story