पीरान कलियर उर्स: रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
पीरान कलियर उर्स: रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च


हरिद्वार, 14 सितंबर (हि.स.)। पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस ने उर्स क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 756 वा सालाना उर्स चल रहा है। इसमें देश विदेश से जायरीन पहुचेंगे। उर्स की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को 108 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट केबी थापा और मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह और एसएसआई आमिर खान ने दरगाह क्षेत्र, पाकिस्तानी कैप, दरगाह मेन गेट, फव्वारा चौक, पीपल चौक, वीआईपी चौक, इमाम साहब सहित आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि उर्स की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह, एसएसआई आमिर खान, एसआई नरेश गंगवार, जमशेद अली, आरएएफ और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story