झंडा महोत्सव में आखिरी रविवार को आस्था-भक्ति के साथ दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

झंडा महोत्सव में आखिरी रविवार को आस्था-भक्ति के साथ दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
WhatsApp Channel Join Now
झंडा महोत्सव में आखिरी रविवार को आस्था-भक्ति के साथ दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु


झंडा महोत्सव में आखिरी रविवार को आस्था-भक्ति के साथ दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु


-श्रद्धालुओं ने मन्नत-मनौतियां मांगी, किए दर्शन

-रामनवमी के दिन 17 अप्रैल हो जाएगा महोत्सव

देहरादून, 14 अप्रैल (हि.स.)। झण्डे जी महोत्सव के इस वर्ष के अंतिम रविवार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दरबार साहिब में आस्था-भक्ति के साथ दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। सुबह से ही दरबार साहिब और झण्डा साहिब पर श्रद्धालुओं और संगतों की चहल पहल बढ़ने लगी थी। श्रद्धालुओं और संगतों ने श्रद्धाभाव के साथ मन्नत-मनौतियां मांगी और माथा टेका और पुण्य अर्जित किया।

रविवार होने के कारण देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु झंडेजी मेले के लिए आने शुरू हो गए थे। 30 मार्च को झंडेजी आरोहण के बाद दून के ऐतिहासिक महोत्सव का आगाज हुआ। देश विदेश से आई संगतें झंडेजी आरोहण कर अपने अपने गृह जनपदों को वापस जा चुकी हैं। अब देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु झंडे पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और मेले की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं।

दरबार साहिब के इतिहास के साथ देहरादून के नाम का इतिहास भी छिपा हुआ है। देश विदेश की संगतों के साथ साथ दूनवासियों की भी दरबार साहिब और झंडा साहिब पर अटूट आस्था है। झंडेजी महोत्सव के उपलक्ष्य में लगा बाजार इन दिनों दूनवासियों से गुलजार है। रविवार को मेले में जुटी भीड़ देखकर मेला व्यापारियों के चेहरे दिन भर खिले रहे। मेले में आए लोगों ने मेला बाजार व मेले में लगे झूलों का मन भरकर आनन्द उठाया।

दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर जीर्णोद्धार के बाद और भी खूबसूरत हो गया है। रात के समय पवित्र सरोवर की आभा देखते ही बन रही है। आकर्षक रोशनी की चकाचौंध ने पवित्र सरोवर की आभा को अद्भुत,अतुलनीय बना दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story