झूलते तारों, खोदी सड़क से हो रही परेशानी को ठीक करें : डीएम दीक्षित

झूलते तारों, खोदी सड़क से हो रही परेशानी को ठीक करें : डीएम दीक्षित
WhatsApp Channel Join Now
झूलते तारों, खोदी सड़क से हो रही परेशानी को ठीक करें : डीएम दीक्षित


-विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मशरूम उत्पादन बढ़ाने को कहा

नई टिहरी, 05 मार्च (हि.स.)। तहसील दिवस में झूलते तारों व सीवर के लिए खोदी गई सड़कों के कारण जनता को हो रही परेशानी का निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने अधिकारियों को देते हुए कहा कि शिकायतों पर समय से कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएम ने तहसील में चल रही रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की।

मंगलवार को नरेंद्रनगर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचकर डीएम मयूर दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतों को सुना। तहसील दिवस में ग्राम लग्गा पटेल धारकोट पट्टी से आए मोहन सिंह ने शिकायत कर कहा कि पुश्तैनी रास्ते पर आवाजाही को रोका जा रहा है। इस पर डीएम ने पटवारी को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तपोवन ऋषिकेश निवासी नरेश चंद्र बौठियाल ने पानी कनेक्शन न मिलने को लेकर शिकायत की। ढालवाला निवासी रणवीर चमोली ने सीवर लाइन से लिए खोदी गई सड़कों के कारण आम लोगों हो हो रही परेशानी की शिकायत की। इस पर डीएम ने नगर पालिका ढालवाला के अधिकारियों को निर्देश दिए की जनता की परेशानी को कम करने का काम करें। क्षेत्र में झूलते बिजली के तार व झुके हुए पोलों की शिकायत पर डीएम ने उर्जा निगम के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा, जिससे कोई अप्रिय घटना की संभावना न रहे।

तहसील दिवस में डीएम ने कृषि, उरेड़ा, पशुपालन, यूपीसीएल, खेल विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों से विभाग की वर्तमान योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग को मशरूम की खेती और उसकी प्रोडक्टिविटी पर ज्यादा फोकस रखने को कहा। पशुपालन विभाग को पोल्ट्री वैली पर काम करने की सलाह दी। डीएम ने खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते हुए खेल अधिकारी को क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल के अलावा अन्य खेलों में टीटी, टेनिस व कैरम को भी बढ़ावा देने को कहा। खेल कैंप नई टिहरी में लगाने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम देवेंद्र नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रदीप डबराल //रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story