उत्तराखंड : स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवा सम्मान से अलंकृत होंगे पांच एसडीआरएफ जवान
देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर एसडीआरएफ के पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल व एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने सम्मान चिन्ह के लिए एसडीआरएफ कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी पूर्ण समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट कार्य के लिए इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, निरीक्षक कविंद्र सजवाण, आरक्षी विपिन आर्य, आरक्षी मातबर सिंह व आरक्षी देवेंद्र सिंह स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।