ट्रक और विक्रम टेंपो की टक्कर, पांच लोग घायल
ऋषिकेश, 05 अगस्त (हि.स.)। थाना मुनि की रेती स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे पर एक ट्रक और विक्रम टेंपो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में टेंपो में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है।
मुनि की रेती स्थित यातायात कार्यालय में कार्यरत नरेंद्र कुमार ने सोमवार की सुबह थाना मुनि की रेती पर सूचना दी कि पीडब्ल्यूडी तिराहे पर एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर विक्रम टेंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटन में पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत तथा थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। घायलों को राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।
घायलों के नाम जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार, रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, शिवानी पत्नी जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल, जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल घायल बताए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक वाहन छाेड़कर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।