शिक्षकों को बताई समाचार लिखने की कला
गोपेश्वर, 18 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में सोमवार से शिक्षकों का पांच दिवसीय समाचार लेखन की कला का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड ने शिक्षकों को समाचार लिखे जाने के टिप्स दिए।
महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर प्राचार्य ने बताया कि घटनाओं, तथ्यों और विचारों की सामयिक रिपोर्ट समाचार है, जिसमें लोगों की रुचि हो। समाचार में इंट्रो मुख्य तथ्य को उद्घाटित करता है। इसे प्रभावी तथा आकर्षक होना चाहिए। इंट्रो में ऐसी क्षमता होनी चाहिए कि उसमें समाचार की आत्मा के दर्शन हों। महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों की प्रेस रिलीज को उचित ढंग से लिखकर समय पर प्रेषित किया जाना चाहिए। अनेक शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें समाचार लेखन में प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस संबंध में अनेक उदाहरणों के माध्यम से व्याख्या की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।