नैनीताल में शुरू हुआ पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में शुरू हुआ पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम


नैनीताल, 7 सितंबर (हि.स.)। नैनी देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन, किलबरी-पंगोट में शनिवार से पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीडीओ) अतुल भंडारी और घुघुखाम के ग्राम प्रधान मोहन सिंह ने किया।

डीटीडीओ भंडारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पंगोट, घूघूखाम, सौड, और बगड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को बर्ड वाचिंग की जानकारी और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बर्ड वाचिंग के विभिन्न पहलुओं और तकनीकों से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दे सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story