बदरीनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बदरीनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किए नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किए नामांकन


गोपेश्वर, 21 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उपचुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

रिटर्निंग आफिसर आरके पांडेय ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली और बच्ची राम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी एक दिन पहले गुरुवार को ही नामांकन कर चुके हैं। इस प्रकार बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। उपचुनाव के लिए विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story