नवीन पंवार की मौत मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार
गोपेश्वर, 10 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कार्यरत तकनीशियन नवीन पंवार की मौत मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपितों ने नवीन के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार नवीन की 29 अक्टूबर की रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी जमना पंवार की तहरीर पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आरोपितों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत नवीन पंवार का 29 अक्टूबर को एक होटल में गाली-गलौच करने तथा अपने मोबाइल से वीडियो बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर आरोपितों की ओर से उसे सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके साथ मारपीट करने की बात सामने आयी है। आरोपितों के नाम राहुल, हिमांशु, सुमित, ऋतिक और कपिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।