शिविर के पहले दिन 205 मरीज का किया गया इलाज

शिविर के पहले दिन 205 मरीज का किया गया इलाज
WhatsApp Channel Join Now
शिविर के पहले दिन 205 मरीज का किया गया इलाज


चंपावत, 25 फरवरी (हि.स.)। आयुष विभाग तीन दिवसीय आयुष कामीय शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत परिसर में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी किया।

आयुष कामीय शिविर में कुल 10 स्टॉल अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, एमसीडी, रिवर्सल, आयुर्वेदिक, न्यूरोपैथिक, पंचकर्म, जलौका (लीच थेरेपी), बाल रोग, सामान्य चिकित्सा, योगा, नाड़ी परीक्षण, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र, औषधीय पौध प्रदर्शनी (जिला भेषज संघ की) आदि के माध्यम से रोगियों का को लाभान्वित किया गया।

शिविर में अग्निकर्म से मस्सों का इलाज, मर्म चिकित्सा से शरीर के विभिन्न अंगों के असहनीय दर्द का इलाज किया गया। उक्त शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चंपावत डॉ आनंद सिंह गुसांई के नेतृत्व में हुआ। शिविर के माध्यम से कुल 205 मरीजों का इलाज किया गया।

उक्त आयुष कामीय शिविर 26 एवं 27 फरवरी को भी 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जिला पंचायत परिसर में चलेगा। शिविर में कुल 12 चिकित्सक, 17 फार्मासिस्ट 11 योग अनुदेशक, 2 पंचकर्म सहायक तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story