बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण समय की मांग : डॉ. सिन्हा
देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दिए जाना समय की मांग है। ऐसा करने से समाज में किसी भी आपत्ति विपत्ति के समय यह बच्चे तात्कालिक रूप से प्राथमिक चिकित्सा और दुर्घटनाओं में बचाव का कार्य कर सकते हैं। यह आज के समय की मांग है। यह विचार सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा शनिवार को व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी देते हुए अपील की कि वे फर्स्ट एड की ट्रेनिंग स्कूली बच्चों को भी दें, ताकि किसी आपात स्थिति में बच्चे भी त्वरित सहायता कर सकें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय फर्स्ट एड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। समय पर प्राथमिक सहायता मिल जाए तो जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही सहस्रधारा रोड स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में आयोजित चार दिनी प्रशिक्षण शिविर का हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।