कॉलेज के दो टीन शेड कक्षों में लगी आग, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर हुआ राख
गोपेश्वर, 26 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के दो टीन शेड कक्षों में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिस कारण यहां रखा फर्नीचर और अन्य सामान जल कर राख हो गया। इस घटना की सूचना ईच्छोली गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह विद्यालय प्रशासन को दी। इसके बाद वन विभाग, जल संस्थान और राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया।
राजस्व उपनिरक्षक प्रमोद नेगी ने बताया कि आग से स्कूल के टीन शेड में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जल कर राख हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद राम सोनी ने कहा पिछले लम्बे समय से राइका कैम्पस में चार दीवारी बनाने की मांग की जाती रही है, लेकिन अभी तक स्कूल की दीवार नहीं बनायी गई है। यदि दीवार बन गई होती तो आग की घटना को रोका जा सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।