सरियाताल से सटे वन क्षेत्र में लगी आग, तीन स्कूटी जलीं
नैनीताल, 12 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ वनाग्नि की घटनाएं जारी हैं। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम सरियाताल से सटे वन क्षेत्र में अचानक आग लगने से तीन स्कूटी जलकर राख हो गईं।
आग गांव के निचले हिस्से में नाले से लगे वन क्षेत्र से शुरू हुई तो तीव्र गति से इधर-उधर फैलने लगी। कुछ ही देर में आग एक बड़े वन क्षेत्र में फैल गयी। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि एक भवन के गेट के बाहर खड़ी तीन स्कूटी आग की चपेट में आ गयीं। इससे गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने के सामूहिक प्रयासों से गांव के भीतर आग फैल नहीं पायी।
ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयासों से आग गांव के भीतर तक नहीं पहुंच पायी और इससे कोई बड़ा हादसा टल गया। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों को भेज दिया गया था आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।