पेट्रोल भरे टैंकर में लगी आग, दून पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
- समय रहते आग पर पाया काबू, आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
देहरादून, 03 मई (हि.स.)। दून पुलिस की मुस्तैदी से शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केहरी गांव में हाइवे पर पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
केहरी गांव स्थित लॉ कॉलेज के पास मुख्य हाइवे पर पैट्रोल से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल प्रेमनगर पुलिस दमकल वाहन व एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। मुख्य हाइवे पर दोनों ओर से रूट डायवर्ट करते हुए घटनास्थल पर वाहनों का आवागमन बंद कराया। दमकल वाहनों ने टैंकर में लगी आग पर समय रहते काबू पाया लिया। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणों की जानकारी ली। पैट्रोल टैंकर में 14 हजार लीटर पैट्रोल भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया लिया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।