ठेले पर आग लगने से मची अफरा-तफरी, अग्निशमन दल ने पाया काबू
गोपेश्वर, 24 अगस्त (हि.स.)। चमाेली जनपद के गोपेश्वर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक ठेले पर आग लग गई। हालांकि सूचना मिलते ही फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
दरअसल, शुक्रवार देर रात पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर के पास जोशीमठ के पोखनी निवासी दलीप सिंह भंडारी पुत्र देव सिंह भंडारी की बीड़ी और सिगरेट की ठेले पर आग लग गई। इससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगी और धुआं-धुआं हाे गया। जिला नियंत्रण कक्ष की सूचना पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और हौजरील की सहायता से आग बुझाना शुरू किया और तत्परता से आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।