चर्चा का विषय बना फायर ब्रिगेड वाहन और आईपीएस अधिकारी का घर

WhatsApp Channel Join Now
चर्चा का विषय बना फायर ब्रिगेड वाहन और आईपीएस अधिकारी का घर


देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड वाहन और आईपीएस अधिकारी का घर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यह वीडियो देहरादून के ईस्ट कैनाल रोड स्थित आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर की बताई जा रही है। इस वीडियाे में फायर ब्रिगेड वाहन से घर में पानी की टंकियां भरे जाना दिखाया जा रहा है।

इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस के एडीजी अमित सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मामले का संज्ञान लिया जा रहा है।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने अग्निशमन अधिकारी देहरादून से उक्त घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली तो अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गत 15 जून को ईस्ट कैनाल रोड स्थित मकान में दो वृद्ध निवासरत थे। घर में घरेलू एलपीजी के लीकेज की सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से फायर टीम को दमकल वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर के किचन के अंदर कैबिन में रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालकर बड़ी दुर्घटना होने से रोका। मौके पर सिलेंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रख पानी से एलपीजी लीकेज को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story