रॉकेट की चिंगारी से 3 मंजिला घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
नैनीताल, 14 नवंबर (हि.स.)। सोमवार मध्य रात्रि नगर के मल्लीताल में फायर ब्रिगेड से करीब 100 मीटर दूर स्थित बेकरी कंपाउंड स्थित एक तीन मंजिला घर में आग लग गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग दीपावली पर जलाये गये रॉकेट की चिंगारी से लगी। आग लगने से घर में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
अग्निशमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 12.38 बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई कि राम किशोर बेदी पुत्र नत्थू लाल निवासी बेकरी कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल के मकान मे आग लगी है। इस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व मे फायर यूनिटे घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक आवाशीय मकान के प्रथम तल पर भयानक आग लगी थी। घटना स्थल तक पहुंच मार्ग भी काफी संकरा था।
इस कारण अग्निशमन कर्मियों ने बमुश्किल 4 हॉज पाइपों को फैलाकर कड़ी मशक्कत कर फायर टेंडरों से लगातार पंपिंग कर आग को बूझाकर शांत किया। अग्निशमन दल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भूतल एवं पड़ोस के अन्य मकान को सुरक्षित बचा लिया गया और घटना मे किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। अलबत्ता आग से घर मे रखा काफी सामान जलकर नष्ट हुआ। जल संस्थान से काफी संपर्क करने एवं उनका पंप चलने के उपरांत घटना स्थल के निकटस्थ फायर हाइडेंट का भी प्रयोग किया गया।
आग बुझाने में अग्निशमन दल प्रकाश कांडपाल, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह, रवि आर्य, मो. उमर व राजेंद्र सिंह आदि कर्मियों ने भी योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।