ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 1429.89 लाख रुपये पर वित्त मंत्री का अनुमोदन

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 1429.89 लाख रुपये पर वित्त मंत्री का अनुमोदन
WhatsApp Channel Join Now
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 1429.89 लाख रुपये पर वित्त मंत्री का अनुमोदन


देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। काशीपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने 1429.89 लाख रुपये पर अपना अनुमोदन दिया है। इसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से 571.956 लाख, स्वच्छ भारत मिशन से 500.46 लाख तथा काशीपुर कलस्टर 357.4725 लाख रुपये स्वयं वहन करेगा।

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि वातावरण एवं जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना ठोस कचरे के उपचार, निस्तारण, पुनः प्रयोग, पुनः चक्रण व ऊर्जा में परिवर्तन करने की प्रक्रिया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन है। ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया से जन स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को लाभ मिलता है और पर्यावरण स्वच्छ रहता है। उन्होंने बताया कि आसपास के सभी कचरे का उचित निपटान किया जाए तो पर्यावरण को आसानी से स्वच्छ रखा जा सकता है। वहीं कचरा प्रबंधन की पुनर्चक्रण प्रक्रिया से नए उत्पादों के लिए कच्चा माल प्राप्त होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story