टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी ने किया गंगा स्नान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। आज पूर्णिमा स्नान पर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगायी। वहीं मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी पूर्णिमा पर गंगा स्नान किया। ऋषिकेश क्रिएटिव प्रोडक्शन के ऑनर चिन्मय पंडित के साथ पहुंचे अर्जुन बिजलानी ने बताया कि निजी कार्य से देहरादून आये थे। समय का सदुपयोग करते उन्होंने गंगा स्नान किया।

अर्जुन ने जानकारी साझा करते हुए बताया एक बार बनारस शूटिंग के दौरान भी जब वहां गए थे तो वह दिन गंगा दशहरा का बड़ा दिन था। आज भी पूर्णिमा जैसा बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर वाकई बहुत शांति मिलती है। अर्जुन बिजलानी ने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर आप भी जरूर आएं। इस मौके पर गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने भी अर्जुन बिजलानी का रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन बिजलानी एक अभिनेता हैं। वो मुख्य रूप से हिंदी सीरियल्स में काम करते हैं। अर्जुन ने हंगामा टीवी पर एकता कपूर के शो कार्तिका से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही उन्होंने नागिन और इश्क में मरजावां, मेरी आशिकी तुम से ही, लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम तुम जैसे सीरियल में भी अपने अभिनय के झंडे गाड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story