96 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
देहरादून, 25 दिसम्बर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार नशे के सौदागरों पर प्रहार कर रहा है। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एएनटीएफ और जीआरपी थाने ने रेलवे स्टेशन से संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की।
पूछताछ पर महिला ने बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी, जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी। वह आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करवाती थी। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाई की जायेगी। महिला के पास से 96 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एक बार फिर सोमवार को जनता से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।