नयना देवी मंदिर परिसर में महिला जेबकतरी सक्रिय, उड़ाये 10 हजार रुपये

नयना देवी मंदिर परिसर में महिला जेबकतरी सक्रिय, उड़ाये 10 हजार रुपये
WhatsApp Channel Join Now
नयना देवी मंदिर परिसर में महिला जेबकतरी सक्रिय, उड़ाये 10 हजार रुपये


नैनीताल, 21 जून (हि.स.)। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में पिछले लंबे समय से एक जेबकतरी सक्रिय है। पहनावे से ठीक-ठाक घर की नजर आ रही महिला मंदिर में अलग-अलग वस्त्रों में, कभी मास्क तो कभी दुपट्टे से मुंह ढक कर और कपड़े बदलकर आती है और खासकर महिलाओं को निशाना बनाती है। शुक्रवार को भी उसके द्वारा एक महिला के पर्स से 10 हजार रुपये उड़ाये जाने की घटना सामने आयी है। पुलिस महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार जेबकतरी महिला नयना देवी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रही है। इससे पूर्व उसने बीते 9 जून को भी मंदिर से मुंबई के पर्यटक की जेब काटी थी। तब वह एक अन्य महिला के साथ खुद भी कंधे पर बड़ा पर्स लेकर मंदिर परिसर में घूमती नजर आई थी और उसने भीड़ का फायदा उठाकर महिला के पर्स में हाथ डालकर रुपये उड़ा लिये थे। तब उसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी थी। इससे पूर्व उसे 1 जून को भी मंदिर परिसर में देखा गया था।

मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि पूर्व में ऐसी शिकायत पर मंदिर परिसर में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गयी थी और उसकी तलाश भी की गयी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। आज पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है। फिर भी पुलिस इस मामले का संज्ञान लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story