कांवड़ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार जाते समय सड़क दुर्घटना में महिला एएसआई की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार जाते समय सड़क दुर्घटना में महिला एएसआई की मौत, एक घायल


देहरादून, 20 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार जाते समय शनिवार को बस से कुचलकर स्कूटी सवार महिला एएसआई की मौत हो गई, जबकि एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला कांस्टेबल को चिकित्सालय पहुंचाया है। दुर्घटना नेहरु कॉलोनी थाना क्षेत्रांतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर पर हुई है।

बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला एएसआई कांता थापा व देहरादून के कैंट थाने में नियुक्त महिला कांस्टेबल शकुंतला की ड्यूटी कांवड़ मेला हरिद्वार में लगी थी। शनिवार सुबह शकुंतला की स्कूटी से कांता भी हरिद्वार के लिए निकली थी। अजबपुर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही स्कूटी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों महिला पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गईं। इस बीच एएसआई कांता का सिर बस के पिछले पहिया के नीचे आ गया। बस कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे महिला एएसआई कांता थापा (58) पत्नी स्व. बृजमोहन निवासी वसुंधरा विहार थाना मुखानी जिला नैनीताल हाल पता आवासीय परिसर थाना कैंट की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला कांस्टेबल शकुंतला को भी चोटें आईं। घायल महिला कांस्टेबल का कनिष्क अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने उनके दाहिने हाथ में फैक्चर बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story