बदरीनाथ धाम के पास नदी पिता-पुत्र बहे, एक रेश्क्यू, दूसरे की खोजबीन जारी

WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ धाम के पास नदी पिता-पुत्र बहे, एक रेश्क्यू, दूसरे की खोजबीन जारी


बदरीनाथ धाम के पास नदी पिता-पुत्र बहे, एक रेश्क्यू, दूसरे की खोजबीन जारी


गोपेश्वर, 24 सितम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास मंगलवार को नहाते हुए नदी में पिता और पुत्र बह गये। जिसमें से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पिता को बचा लिया है जबकि नदी के तेज बहाव में पुत्र लापता हो गया है जिसकी सर्चिंग की जा रही है।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बदरीनाथ धाम के गांधी घाट पर दो व्यक्तियों की बहने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिता को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर बचा लिया गया जबकि दूसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। जिसकी एसडीआरएफ की टीम की ओर से सर्चिंग की जा रही है।

पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि नदी में बहने वाले दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे जिसमें पिता को रेस्क्यू कर लिया गया जिनका नाम सुरेश चंद्र पुत्र केदारनाथ निवासी मलेशिया और लापता व्यक्ति का नाम डॉ. बलराज सेठी पुत्र सुरेश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी मलेशिया जो अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ 14 सितम्बर को भारत आये थे। मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। रेस्क्यू किए गए व्यक्ति सुरेश चंद्र विवेकानंद अस्पताल में उपचाराधीन है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story