जंगली हाथियों के कहर से किसान परेशान, की मुआवजे की मांग
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के किसान जंगली हाथियों की घुसपैठ से परेशान हैं। हाथियों ने गन्ने और गेंहू की फसलों को रौंद कर तहस-नहस कर दिया है। गंगा पार जंगलों से हाथियों के झुंड आये दिन खेतों में आकर गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन तथा वन विभाग से हाथियों को रोकने के ठोस उपाय करने और फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। विगत कई दिनों से हाथियों के झुंड जंगलों से गंगा पार कर रानीमाजरा, फेरुपुर, मिस्सरपुर, किशनपुर, पंजनहेड़ी, जियोपोता और अजीतपुर में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार रात भी हाथियो ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया। फसलों के नुकसान का मौका मुआयना करने के बाद भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान और क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद किरण सिंह ने उपवनक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह से वार्ता कर फसलों के नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने हाथियों को रोकने के लिए वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने को कहा, ताकि गन्ने व गेहू की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।