आईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत काे दी विदाई

WhatsApp Channel Join Now
आईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत काे दी विदाई


हल्द्वानी, 19 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी योगेंद्र रावत के तबादले के बाद आज हल्द्वानी कोतवाली सभागार में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने आईजी योगेंद्र रावत के साथ बिताए गए यादगार पलों और उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों को साझा किया। आईजी योगेंद्र रावत का स्थानांतरण आईजी कार्मिक के रूप में हुआ है, जहां वह अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस अवसर पर अधिकारियों ने उनके मार्गदर्शन और कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि रावत के नेतृत्व में कुमाऊं क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रही और पुलिसकर्मियों को टीम भावना से काम करने की प्रेरणा मिली। अपने विदाई संबोधन में योगेंद्र रावत ने कहा, “कुमाऊं की धरती से जो प्यार और सहयोग मिला, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह टीम मेरे परिवार जैसी है और मैं आशा करता हूं कि पुलिस बल इसी तरह ईमानदारी और निष्ठा से जनता की सेवा करता रहेगा।” विदाई समारोह में एसपी, सभी सीओ, सभी कोतवाल सहित अन्य अधिकारियों ने योगेन्द्र रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story