नैनीताल में ई-रिक्शा का किराया अचानक 50% बढ़ा, जनता में रोष

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में ई-रिक्शा का किराया अचानक 50% बढ़ा, जनता में रोष


नैनीताल, 20 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल की माल रोड पर चलने वाले ई-रिक्शों के किराए में शुक्रवार को अचानक 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। रोजाना की तरह आज जब लोग ई-रिक्शों का टिकट लेने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि किराया अब बढ़कर 15 रुपये हो गया है। किराए में इस वृद्धि से लाेगाें में नाराजगी फैल गई और महंगाई को लेकर सरकार की आलाेचना की। खास बात यह रही कि जनता को इस बदलाव के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब मात्र एक किलाेमीटर की यात्रा के लिये लाेगाें को 15 रुपये किराया देना होगा।

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ई-रिक्शा के किराये काे बढ़ाने के लिए आपत्तियों का प्रकाशन किया गया था। आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण के बाद पिछले माह इसका गजट प्रकाशन किया गया था। उन्होंने किराया वृद्धि को उचित ठहराते हुए कहा कि लंबे समय से किराया नहीं बढ़ा था, हालांकि पिछली बार कब किराया बढ़ा था, इसकी जानकारी वह नहीं दे पाईं। पहले स्कूली बच्चों के लिए किराये में छूट का प्रस्ताव था, जिसके तहत उन्हें 10 रुपये किराया देना था, लेकिन आज उनसे भी 15 रुपये वसूले गए, जिस पर नगर पालिका की ओर से काेई स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story