पर्यटकों से गुलजार हुए देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

पर्यटकों से गुलजार हुए देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
WhatsApp Channel Join Now
पर्यटकों से गुलजार हुए देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल


गोपेश्वर, 26 जून (हि.स.)। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते चमोली जिले के देवाल विकासखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। पर्यटक यहां की ठंडी आबोहवा और नैसर्गिक सुंदरता का आनंद उठा रहे हैं। हिल स्टेशन ग्वालदम, बधाणगढी, लोहाजंग, वाण, घेस, के साथ पर्यटक स्थल ब्रह्मताल, भेकलताल, सूखाताल, आइजन टाप, मोनालटाप, बुग्यालों का राजा वेदनी, आली, बगजी, आली के बुग्याल पर्यटकों से अटे पड़े हैं। क्षेत्र के होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। यहां पहुंचे रहे पर्यटकों को मैदानी क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात भी मिल रही है।

नोएडा से आयुष गोयल, मुम्बई से भामसी नदोला, कोलकता से संधानी साधुवान, पूणे से लकी सगोला, दिल्ली से आए पूरन आहुजा, रक्षित आहुजा ने कहा कि देवाल क्षेत्र के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे बुग्याल स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पहुंच कर शान्ति मिलती है।

पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र थपलियाल ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से क्षेत्र के हिल स्टेशनों मे इन दिनों घुमक्कड़ व साहासिक पर्यटकों की संख्या बढ़ने से खूब रौनक बनी है। पर्यटन कारोबारियों को भी रोजगार मिल रहा है। बुग्यालों में रात्रि स्टे के लिए प्रतिबंध है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story