कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के परिजन सम्मानित
हल्द्वानी, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को हल्द्वानी के शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद एमबीपीजी कॉलेज में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई सहित प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी (महावीर चक्र), लांस नायक चन्दन सिंह (सेना मेडल), सिपाही मोहन सिंह (सेना मेडल) व शहीद लांस नायक राम प्रसाद, सिपाही मोहन चंद्र जोशी के परिजनों को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।