चिकित्सालयों का निरीक्षण कर परखी सुविधाएं, सीएमओ बोले- केवल गंभीर मरीज ही करें रेफर

चिकित्सालयों का निरीक्षण कर परखी सुविधाएं, सीएमओ बोले- केवल गंभीर मरीज ही करें रेफर
WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सालयों का निरीक्षण कर परखी सुविधाएं, सीएमओ बोले- केवल गंभीर मरीज ही करें रेफर


चिकित्सालयों का निरीक्षण कर परखी सुविधाएं, सीएमओ बोले- केवल गंभीर मरीज ही करें रेफर


देहरादून, 29 मई (हि.स.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने बुधवार को जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन चिकित्सालय तथा गांधी चिकित्सालय) तथा दून चिकित्सालय का निरीक्षण कर बर्न वार्ड तथा फायर सेफ्टी ऑडिट संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर हाल ही में आगजनी की घटना के बाद क्षतिग्रस्त बर्न वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने जल्द से जल्द बर्न वार्ड की मरम्मत कराकर मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए। केवल गंभीर मरीजों को ही दून चिकित्सालय रेफर करने को कहा। फायर सेफ्टी संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र वर्ष 2025 तक वैध पाया और सभी फायर सेफ्टी उपकरण क्रियाशील मिले।

वहीं दून चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पांच शैय्या युक्त बर्न आईसीयू तथा सात शैय्यायुक्त बर्न वॉर्ड का निरीक्षण किया। वार्ड तथा आईसीयू में सभी बेड पर मरीज भर्ती थे तथा चिकित्सा सुविधाएं मानक अनुसार सही पाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जाना। उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि फायर सेफ्टी संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। जल्द ही प्राप्त हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story