लाखों के जेवरात वापस पाकर खिले चेहरे, महिला बोली- थैंक्यू दून पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
लाखों के जेवरात वापस पाकर खिले चेहरे, महिला बोली- थैंक्यू दून पुलिस


देहरादून, 15 जुलाई (हि.स.)। ज्वैलरी भरे बैग खोजकर दून पुलिस ने एक परिवार की खुशियां लौटाई है। पुलिस ने लाखों रुपये की ज्वैलरी सकुशल बैग स्वामी के सुपुर्द किया। खोई हुई ज्वैलरी व अन्य सामान वापस मिलने पर महिला बोली- थैक्यू दून पुलिस। मामला रायवाला थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मुन्नी श्रीवास्तव पत्नी एसपी श्रीवास्तव निवासी 27 गुमानी वाला ने थाना रायवाला पर तहरीर दी कि हरिद्वार से आते समय उनका एक काला व पीले रंग का बैग ऑटो से रास्ते में कहीं गिर गया है, जिसमें उनकी ज्वैलरी व अन्य सामान था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों की सहायता से उक्त खोये हुए बैग को रायवाला थाना क्षेत्र से खोज लिया। बैग के अंदर बैग स्वामी के लगभग डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी व पर्स सोमवार को बैग की स्वामिनी के सुपुर्द किया। महिला ने बताया कि वे अपनी खोई हुई ज्वैलरी को वापस पाने की आस खो चुकी थी, किन्तु दून पुलिस की तत्परता एवं कुशल कार्यशैली से उनकी खोई हुई ज्वैलरी उन्हें वापस प्राप्त हो सकी। बैग वापस मिलने पर महिला ने दून पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story