सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कैडेटों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कैडेटों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कैडेटों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन


नैनीताल, 13 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल में शनिवार को कैडेटों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैडेटों को संपूर्ण नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लगाए इस शिविर में सामान्य नेत्र रोगों का निदान करने के महत्व पर जोर दिया गया।

प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल के मार्गदर्शन में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. पीके सिंह और डॉ. मानव और सेवानिवृत्त प्रशासक कैप्टन रघुबीर मेहरा के सहयोग से आयोजित शिविर में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल की अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट और चिकित्सा पेशेवरों ने कैडेटों को परामर्श और आवश्यक उपचार के लिए स्वेच्छा से अपनी विशेषज्ञता प्रदान की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डंगवाल ने चिकित्सा कर्मियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और अपने छात्रों को सर्वोत्तम संभव देखभाल, सहायता और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्कूल की चल रही प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story