नवरत्न संस्थानों का पलायन चिंता का कारण : करन माहरा
देहरादून, 14 मई (हि.स.)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित भारत सरकार के नवरत्न संस्थानों के कार्यालयों के लगातार पलायन करने पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री धामी से इन संस्थानों की निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त करने की मांग की है।
मंगलवर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित भारत सरकार के नवरत्न संस्थानों के कार्यालयों का लगातार पलायन गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां राज्य सरकार नये औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 6000 करोड़ एकड जमीन चिन्हित करने की बात कर रही है वहीं पूर्व से स्थापित भारत सरकार के नवरत्न संस्थान केन्द्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन को मजबूर हैं।
माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि राज्य के व्यापक हित में भारत सरकार के नवरत्न संस्थानों को पलायन करने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार से निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय की अनुमति के लिए यथाशीघ्र प्रयास किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।