अचानक बिगड़ी आबकारी सचिव की तबीयत, अस्पताल पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने जाना हाल

अचानक बिगड़ी आबकारी सचिव की तबीयत, अस्पताल पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने जाना हाल
WhatsApp Channel Join Now
अचानक बिगड़ी आबकारी सचिव की तबीयत, अस्पताल पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने जाना हाल


- मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को अच्छी देखभाल के साथ बेहतर इलाज के दिए निर्देश

- सोमवार देर रात मुख्यमंत्री आवास गए थे आबकारी सचिव, अचानक उठा सीने में दर्द

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती आबकारी सचिव हरिचंद सेमवाल का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से भी सेमवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चिकित्सकों को अच्छी देखभाल के साथ बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

दरअसल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व आबकारी सचिव हरि चंद सेमवाल की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी उस वक्त वो किसी काम से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के बाद उनके ब्रेन में क्लॉटिंग की समस्या सामने आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story