यूओयू में परीक्षाएं 11 जुलाई से

WhatsApp Channel Join Now
यूओयू में परीक्षाएं 11 जुलाई से


हल्द्वानी, 11 जून (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विवि की बैक, मुख्य एवं सुधार परीक्षाएं 11 जुलाई से होंगी। यह जानकारी विवि की ओर से दी गई है। जिसमें बताया गया है कि जल्द ही इसका कार्यक्रम भी विवि की वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप नया स्वरूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऐसे में आगामी जुलाई 2025 से राज्य के विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में संशोधित पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, जिससे लगभग 2.87 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। यह नया शैक्षणिक ढांचा विद्यार्थियों के व्यावसायिक और तकनीकी कौशल को भी मजबूती प्रदान करेगा, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

इस बदलाव का विशेष फोकस ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के छात्रों पर है, जहां संसाधनों की सीमितता के कारण विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा तक पर्याप्त पहुंच नहीं मिल पाती थी। अब डिजिटल और संवाद कौशल पर जोर देने से इन छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि होगी। सरकार का उद्देश्य है कि शहरी और ग्रामीण छात्रों के बीच की खाई को पाटा जाए और सभी को समान रूप से अवसर प्रदान किए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story